बंगले में कोविड केयर सेंटर नहीं चलने देगी बिहार सरकार,तेजस्वी यादव को लगा बड़ा झटका….

तेजस्वी यादव को सरकार ने बड़ा झटका दिया है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आवास में कोविड केयर सेंटर बनाने के प्रस्ताव को बिहार सरकार ने खारिज कर दिया है। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने शुक्रवार को चिट्ठी लिखकर कहा है कि जहां नेता प्रतिपक्ष का आवास है उस जगह पर कोविड केयर सेंटर नहीं बनाया जा सकता है। मंत्री पांडेय ने पांच पन्नों को अपने पत्र में स्वास्थ्य विभाग के पास उपलब्ध संसाधनों का हवाला देकर कहा कि विभाग के पास पर्याप्त संसाधन उपलब्ध हैं ऐसे में किसी के आवासीय परिसर में कोविड केयर सेंटर बनाने की दरकार नहीं। बीते बुधवार को तेजसवी यादव ने अपने सरकारी आवास में 50 बेड का कोविड केयर सेंटर की तमाम सुविधाओं वाला सेंटर बनाया था। इसके बाद उन्होंने इसकी तस्वीर और वीडियों जारी कर सरकार से मांग की कि इसे कोविड केयर सेंटर के रूप में चलाने की अनुमति दे। उन्होंने कहना था कि वे एक जिम्मेदार विपक्ष हैं इस वजह से अपना सरकारी आवास कोरोना मरीजाें की सेवा के लिए देना चाहत हैं। नेता प्रतिपक्ष के इस प्रस्ताव के बाद शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने उन्हें एक पांच पन्नों का पत्र भेजा है। जिसमें उन्होंने जानकारी दी कि सूबे में कोरोना मरीजों के लिए 165 कोविड केयर सेंटर हैं। जिनमें 11383 बेड हैं। इसमें से 3359 बेड ऑक्सीजन युक्त है। जबकि 110 डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर बनाए गए जिसमें 7871 बेड हैं। उन्होंने पत्र में आगे लिखा है कि सूबे में 12 डेडीकेटेड कोविड अस्पताल भी बनाए गए हैं जहां 3774 बेड की व्यवस्था है। इन अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड आइसीयू और वेंटिलेटर जैसे संसाधन पर्याप्त संख्या में हैं। पत्र में मंत्री ने आरटीपीआर, रैपिड एंटीजन किट से की जा रही जांच की जानकारी भी दी और कहा यहां लगातार बड़ी संख्या में टेस्ट किए जा रहे हैं। इसके साथ ही आरटीपीसीआर टेस्ट की संख्या बढ़ाने के लिए पांच मोबाइल वैन की व्यवस्था भी की गई है। पत्र में टीकाकरण की जानकारी देकर बताया गया है कि अब तक 96.59 लाख लोगों का टीकाकरण किया गया है। तमाम जानकारी देकर मंत्री पांडेय ने नेता प्रतिपक्ष के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है।