
रिपोर्ट – इशू राज़
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : भागलपुर बरारी पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए, पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के समनपुरा इलाके से बुधवार को फ्लैट बुकिंग के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले नटवरलाल को शास्त्री नगर पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया है, पकड़े गए व्यक्ति की पहचान मोहम्मद खालिद रशीद के रूप में हुई है। वहीं मामले को लेकर बताया जा रहा है की खालिद ने बौंसी निवासी राजीव झा से बी भागलपुर झौवा कोठी स्थित सहदेव एनक्लेव में फ्लैट बिक्री के नाम पर 22 लाख रूपए की ठगी कर फरार हो गया। जिसके बाद पीड़ित पक्ष द्वारा आरोपी के खिलाफ एफआईआर की गयी , इधर गुप्त सूचना के आधार पर एसपी सिटी पूरण कुमार झा द्वारा विशेष टीम का गठन कर गुप्त सुचना के आधार पर आरोपी को शास्त्री नगर पुलिस की मदद से पटना के जीएमके अपार्टमेंट से गिरफ्तार किया गया। खालिद की गिरफ्तारी के बाद यह खुलासा हुआ की उसने फ्लैट बुकिंग के नाम पर कई लोगों से ठगी की है, और वह 2018 के किसी मामले जेल भी जा चुका है, साथ ही खालिद पर कई थानों में और भी मामले दर्ज है, जिसमें वह फरार चल रहा था, इधर बरारी पुलिस ने खालिद का सदर अस्पताल में कोविड जांच कराकर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।