
रिपोर्ट – संजीव कुमार
सिल्क टीवी/सुलतानगंज (बिहार) : भागलपुर के सुल्तानगंज से सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती के बाद प्रेम प्रसंग का एक मामला सामने आया है। दरअसल सुल्तानगंज की रहनेवाली एक युवती ने अपने ही परिवार वालों द्वारा खुद को नजरबन्द रखने और प्रताड़ित करने की शिकायत डीआईजी, एसपी और स्थानीय थाना की पुलिस से की हैं। बता दें कि भागलपुर के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र घाट रोड निवासी एक निजी मेडिकल संचालक की पुत्री की दोस्ती फेसबुक पर एक युवक से हुई जो प्यार में बदल गयी। जिसके बाद प्रेमी जोड़े ने शादी करने का फैसला किया। लेकिन हमेशा की तरह प्रेमी जोड़े के बीच उसके ही पारावार वाले दीवार बन गए, और इसकी कीमत प्रेमिका को अपने ही घर में नजरबन्द होकर प्रताड़ना का शिकार होकर चुकाना पड़ा। पीड़िता का कहना की फेसबुक के जरिए गुजरात के एक युवक युगलकिशोर से उसे प्रेम हो गया और घर वाले के विरोध के कारण उन दोनों ने छुपकर बंद कमरे मे शादी रचा ली। वहीं इसकी भनक घर वालो को मिलते ही युवती को कमरे में बंद कर दिया और घर वालों ने युवती को प्रताडित करना शुरू कर दिया। साथ ही पीड़िता ने खाने में दवा देकर उसकी हत्या करने की साजिश का भी आरोप घरवालों पर लगाया। मामले को लेकर युवती ने वाट्सप के जरिए डिआईजी, डीएसपी, थाना अध्यक्ष सहित मीडिया कर्मियों से भी अपनी सुरक्षा की गुहार लगाया है। वहीं इस मामले के वायरल होने पर सुल्तानगंज थानाध्यक्ष लाल बहादुर ने घर वालो के चंगुल से पीड़िता को छुड़ाया और थाना लेकर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही। इधर मामले में थानाध्यक्ष लाल बहादुर ने बताया कि पीड़िता को फेसबुक के जरिए गुजरात के युवक से प्रेम हो गया और दोनों ने गुपचुप तरीके से शादी भी कर ली है, लेकिन पीड़िता की मदद के लिए प्रेमी युवक के आने पर थाने में उसकी शादी करा दी जाएगी। साथ ही कहा कि युवक दूसरे राज्य का है जिसके के कारण कुछ कानूनी बाधा भी उत्पन्न होती है। इसके अलावा पुलिस ने कहा कि अगर घरवालों द्वारा पीड़िता को प्रताडित किये जाने की लिखित शिकायत प्रेमिका देगी तो दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।