रिपोर्ट – बॉबी मिश्रा
सिल्क टीवी/सुल्तानगंज (बिहार) : बिहार स्विमिंग एसोसिएशन के बैनर तले पटना में आयोजित राज्य आयु वर्ग एवं सीनियर तैराकी प्रतियोगिता में सुल्तानगंज के गुलाम नबी आजाद ने प्रथम स्थान पाया है ।गुलाम नबी ने तैराकी में प्रथम स्थान पाकर सुल्तानगंज का नाम रोशन किया है।उन्होंने बताया कि बीते 18 सितंबर को पटना में आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मिला।बिहार ओलंपिक एसोसिएशन के प्रदेश सचिव मोहम्मद मुस्ताक ने उन्हें सम्मानित करते हुए प्रशस्ति पत्र सौंपा है ।आगामी दो 3 और 4 अक्टूबर को फ़िन स्विमिंग कंपटीशन गोवा में आयोजित होगा।जिसके बाद 26 से लेकर 29 अक्टूबर तक बेंगलुरु में सीनियर नेशनल एक्वेटिक चैंपियनशिप में गुलाम नबी हिस्सा लेंगे।गुलाम नबी प्रखंड क्षेत्र के घोरघट के रहने वाले हैं ।उन्होंने बताया कि सुल्तानगंज में ही रहकर उन्होंने तैराकी सीखा और ब्रदर हुड जिम से वेटलिफ्टिंग कर कैरियर की शुरुआत की ।राज्य स्तर पर प्रथम पुरस्कार पाने के बाद नेशनल खेलने जाने से पूर्व सुल्तानगंज में ब्रदर्स जिम के ट्रेनर अजय कुमार ने सोमवार को गुलाम नबी को सम्मानित किया और उसकी सफलता पर केक काटकर खुशियां बाँटी। संचालक अजय कुमार ने बताया कि शुरू से ही अपने काम को लेकर गुलाम नबी तत्पर पर रहता था।पूरा विश्वास है कि नेशनल चैंपियनशिप में भी बेहतर स्थान पाकर सुल्तानगंज का नाम रोशन करेगा।