रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : भागलपुर फरका पंचायत के इंग्लिश गाँव में काली पूजा के अवसर पर दंगल का आयोजन किया गया। दंगल प्रतियोगिता में दिल्ली और उत्तर प्रदेश के पहलवान ने हिस्सा लिया। वहीं दोनों पहलवान के बीच मुकाबला बराबर का रहा। इस दौरान मुखिया रामवरन यादव ने बताया कि गांवों में प्रतिभा की कमी नहीं है। बस उसे निखार कर सही रास्ता दिखाने और मंच देने की जरूरत है। सरकार खेल प्रतियोगिता हो चाहे अन्य तरह के कार्यक्रम को बढ़ावा दे रही है। खेल में भी काफी रोजगार है। इस अवसर पर अखिलेश कुमार, रणधीर यादव, सुनील कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।