प्लूरल्स पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष पहुंची भागलपुर, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा….

रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : प्लूरल्स पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी मंगलवार को अपने तीन दिवसीय दौरे पर भागलपुर पहुंची। वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत प्लूरल्स पार्टी की जिला अध्यक्ष डॉ. संध्या कुमारी ने माला पहनाकर किया। इसके बाद पुष्पम प्रिया चौधरी ने अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बिहपुर के चोरहर गांव का दौरा किया। साथ ही उन्होंने दियारा और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जाकर ग्रामीणों से मुलाकात की। इस दौरान बाढ़ पीड़ितों ने पुष्पम प्रिया चौधरी को अपनी समस्या बताई। जिस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उनकी समस्या को सरकार और प्रशासन के समक्ष रखने का भरोसा दिलाया। वहीं पुष्पम प्रिया चौधरी ने कहा कि प्रत्येक साल बाढ़ से लाखों की आबादी प्रभावित होती है। लेकिन सरकार इसको लेकर ठोस योजना नहीं बनाती। जिस कारण कोशी और गंगा नदी के किनारे बसे लोगों को बाढ़ के समय पलायन करना पड़ता है। वहीं जिला अध्यक्ष डॉ. संध्या कुमारी ने बताया कि बुधवार को प्लूरल्स पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी पीरपैंती का दौरा करेंगी। मौके पर राकेश कुमार प्रशांत, निधि भूषण समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।