
रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : प्लूरल्स पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी बुधवार को भागलपुर के ऐतिहासिक धरोहर विक्रमशिला विश्वविद्यालय पहुंची। जहां उन्होंने पार्टी की जिला अध्यक्ष डॉ. संध्या कुमारी से विक्रमशिला विश्वविद्यालय के इतिहास और वर्तमान स्थिति पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि विक्रमशिला विश्वविद्यालय का इतिहास काफी पुराना है, और इस धरोहर को सहेजने की है जरूरत। इसके बाद पुष्पम प्रिया ने कहलगांव एनएच 80 की जर्जर हालत पर पार्टी की ओर से पत्राचार करने का निर्देश कार्यकर्ताओं को दिया। वहीं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पीरपैंती और कहलगांव बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। साथ ही ग्रामीणों से मुलाकात कर क्षेत्र की समस्या और सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न विकास योजनाओं की जानकारी ली। जिला अध्यक्ष डॉ. संध्या कुमारी ने बताया कि गुरूवार को प्लूरल्स पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी भागलपुर शहरी क्षेत्र में छात्र छात्राओं से रूबरू होंगी। मौके पर राकेश कुमार प्रशांत, निधि भूषण समेत काफी संख्या में पार्टी से जुड़े पदाधिकारी और कार्यकर्ता रहे।