
रिपोर्ट – ईशु राज
सिल्क टीवी भागलपुर : भागलपुर में आत्महत्या का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस तरह की घटनाओं के ज्यादातर मामललों में युवा वर्ग सामने आ रहे हैं। ताजा मामला जीरोमाइल थाना क्षेत्र का है, जहां बुधवार की दोपहर एक नाबालिग ने गले में फंदा डालकर खुदकुशी कर ली। मृतका की पहचान रानी तालाब निवासी भैरव ताती की 15 वर्षीय पुत्री मनीषा कुमारी के रूप में हुई है। वहीं घटना को लेकर परिजनों का कहना है कि मनीषा का पास के ही मनोज मंडल के पुत्र पीयूष कुमार से प्रेम प्रसंग चल रहा था, और पीयूष मंगलवार की दोपहर घर के लोगों की गैरमौजूदगी में मनीषा को लेकर फरार हो गया था। परिजनों ने कहा कि इसके बाद काफी खोजबीन करने के बाद मनीषा को सबौर स्थित पीयूष के किराए के मकान से वापस घर लाया गया। लेकिन इसी से नाराज मनीषा ने सदमे में आकर खुदकुशी कर ली। परिजनों की माने तो पीयूष एक आपराधिक छवि का लड़का है और कई थानों में अनेक मामलों में उसके खिलाफ एफ आई आर भी दर्ज है. बताया जाता है कि पियूष शराब की तस्करी के साथ डकैती जैसी घटनाओं में भी शामिल रहा है। इधर घटना की सूचना मिलने के बाद जीरोमाइल थानाध्यक्ष राकेश कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।