प्राचीन राधा कृष्ण ठाकुर बाड़ी के नवनिर्मित मंदिर में मनाया गया उत्सव….

रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : भागलपुर शहर के दक्षिणी क्षेत्र अलीगंज स्थित प्राचीन राधा कृष्ण ठाकुर बाड़ी के नवनिर्मित मंदिर में पूजा अर्चना कर धूमधाम से कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ।
धूमधाम से मनाया गया कृष्ण जन्मोत्सव
मंदिर कमिटी के प्रमोद कुमार ने बताया कि यह काफी पुराना मंदिर है, जिसका निर्माण 1888 ई. में हुआ था, लेकिन पुराने मंदिर के जीर्णोद्धार और नए राज्य स्तरीय मंदिर के निर्माण के बाद यहां पहली बार जन्माष्टमी पर पूजा अर्चना और उत्सव मनाया गया।
इस दौरान दक्षिणी क्षेत्र के श्रद्धालुओं की काफी संख्या में भीड़ देखी गई। वहीं रात के 12 बजते ही पूरा मंदिर प्रांगण भक्तिमय हो गया, और बाल गोपाल को पूरे मंदिर प्रांगण में घुमाया गया। जिसके बाद झूला झूलाकर कान्हा के जन्म की खुशियां मनाई गई।