प्राईवेट स्कूलों में दाखिला शुरू….जुलाई में खुल सकते हैं शैक्षणिक संस्थान…

रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार ): कोरोना संकट के कारण बीते कई माह से बच्चे स्कूलों नहीं जा पा रहे हैं। बच्चों को इस बात का भी इतंजार है कि स्कूलों में पहले की तरह पढ़ाई कब शुरू होगी। बिहार में भले ही अभी स्कूल खुलने को लेकर स्थिति साफ न हो लेकिन प्रतिष्ठित निजी स्कूलों ने नये सत्र में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। कोरोना काल में बिहार के स्कूलों में सुचारू रूप से पठन-पाठन कब शुरू होगा या कहना मुश्किल है, लेकिन सरकार ने संकेत दिया है कि सब कुछ ठीक ठाक रहा तो जुलाई माह से शिक्षण संस्थान खुल सकते हैं। इधर शहर के प्राईवेट स्कूलों में नामांकन की प्रक्रिया जारी है। वहीं भागलपुर मनाली चौक स्थित माउंट जिओन एकेडमी प्लस टू में 11वीं और 12 वीं में दाखिला शुरू है। स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर विनीत अग्रवाल ने बताया कि उनके यहां सत्र 2021- 23 में नामांकन लेने वाले सभी स्टूडेंट्स को मंथली फ्री पर 20% की स्कॉलरशिप दी जाएगी। उन्होंने कहा कि माउंट जिओन साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स की पढ़ाई कराने के साथ नीट, जेईई, पीसीएम सहित कई कोर्स की सुविधा भी छात्र छात्राओं को दे रहा है। विनीत अग्रवाल ने जानकारी दी कि हमारे संस्थान में ऑनलाइन क्लास शुरु है, जिसमें इच्छुक स्टूडेंट्स एक सफ्ताह का डेमो क्लास भी कर सकते हैं। फिलहाल माउंट जिओन में शिक्षक डॉ. अभिनंदन कुमार बायोलॉजी, आदित्य कुमार फिजिक्स, हेमंत कुमार केमिस्ट्री, राहुल नारायण गणित, कॉमर्स विनीत कुमार, इंगलिश विक्की आनंद और इकोनॉमिक्स इंजीनियर संतोष कुमार श्रीवास्तव छात्र छात्राओं की ऑनलाइन कक्षा ले रहें हैं। वहीं एमडी विनीत अग्रवाल ने कहा कि हम लोग स्टूडेंट्स की सुविधा के लिए जूम एप के माध्यम से स्मॉल क्लास ले रहे हैं। साथ ही प्रत्येक सफ्ताह नया बैच भी शुरू किया जा रहा है, ताकि नए सत्र में एडमिशन लेने वाले विद्यार्थी को पढ़ाई में किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न ना हो।