
रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी भागलपुर (बिहार) : बाल विवाह को लेकर सरकारी निर्देश के बाबजूद ग्रामीण इलाकों से नाबालिग लड़कियों की शादी की बातें आए दिन सामने आती रहती है। इसी कड़ी में देर रात प्रशासन की सतर्कता से एक नाबालिग लड़की की शादी को रूकवाया गया। दरअसल, पिपरा थाना क्षेत्र के पथरा दक्षिण वार्ड नंबर सात में देर रात गुपचुप तरीके से एक नाबालिग लड़की के शादी की तैयारी की सूचना पिपरा BDO लवली कुमारी एवं सदर SDM मनीष कुमार को मिली। सूचना मिलते ही प्रशासन द्वारा ततपरता दिखाते हुए समारोह स्थल पर पहुंच कर शादी को रुकवाया गया। इस दौरान SDM मनीष कुमार ने शादी के लिए दिल्ली से आए दूल्हे का आधार कार्ड चेक किया। वहीं जब दुल्हन का आधार कार्ड जांच किया गया, तो पता चला की नाबालिग की उम्र करीब 15 वर्ष है। जिसके बाद प्रशासन की ओर से शादी को रोक दिया गया। SDM ने बताया कि दूल्हा सहित भाई एवं लड़की के पिता को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है।