
रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी भागलपुर (बिहार) : भागलपुर के प्रमंडलीय आयुक्त प्रेम सिंह मीणा भागलपुर और मुंगेर प्रमंडल से संबंधित जिलों में कब्रिस्तान घेराबंदी के तहत ली गई योजनाओं की अद्यतन क्रियान्वयन स्थिति, मद्य निषेध अभियान के तहत निर्धारित कार्यों एवं भूमि विवाद संबंधित मामलो के निष्पादन समेत कई बिंदुओं पर गहन समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। जिसमें भागलपुर, बांका, मुंगेर, जमुई, लखीसराय, खगरिया, बेगूसराय एवं शेखपुरा जिला शामिल हैं। कब्रिस्तान घेराबंदी के अंतर्गत ली गई योजनाओं की वर्तमान क्रियान्वयन स्थिति की समीक्षा के क्रम में भागलपुर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि प्राथमिकता सूची से ली गई एक सौ आठ योजनाओं में से एक सौ दो योजना पूर्ण कर ली गई है, जबकि प्राथमिकता सूची से बाहर ली गई, कुल 71 योजनाओं में से 70 योजना पूर्ण कर ली गई है, और शेष योजना प्रक्रियाधीन है। इस दौरानमद्य निषेध अभियान के तहत जब्त किए गए शराब को विनष्ट करने की वर्तमान स्थिति, अभियान के तहत राज्यसात किए गए वाहनों की नीलामी की अद्यतन स्थिति आदि बिंदुओं पर समीक्षा क्रम में भागलपुर में 24 जून 2021 को तीन हजार लीटर शराब विनष्ट किये जाने की बात बताई गई। जबकि आगामी दस दिनों में शेष जब्त किये गए शराब की विनष्टिकरण की प्रक्रिया पूर्ण कर लिए जाने की बात कही गई। अभियान के तहत जब्त किए गए 89 वाहनों हेतु नीलामी की प्रक्रिया 28 जून, 5 जुलाई एवं 12 जुलाई 2021 को सैंडीस कंपाउंड में पूरी करने की बात कही गई। समीक्षा क्रम में मद्य निषेध अभियान के तहत राज्यसात किए गए वाहनों की नीलामी प्रक्रिया अविलंब पूर्ण करने का निर्देश प्रमंडलीय आयुक्त प्रेम सिंह मीणा ने अधिकारियों को दिया है। साथ ही सभी संबंधित जिलों को भूमि विवाद से सम्बन्धित मामलो की नियमित समीक्षा एवं भूमि विवाद से संबंधित मामलो के त्वरित निष्पादन का भी निर्देश दिया गया।