प्रमंडलीय आयुक्त ने पंचायत चुनाव को लेकर विधि व्यवस्था बेहतर बनाये रखने के दिए निर्देश…

रिपोर्ट – रविशंकर सिन्हा
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : आयुक्त प्रेम सिंह मीणा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पुलिस थानों में CCTV संस्थापन की अद्यतन स्थिति एवं आसन्न पंचायत चुनाब के निमित विधि व्यवस्था के सुचारू क्रियान्वयन हेतु की जा रही तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की एवं समीक्षा क्रम में यथोचित दिशा निदेश दिए गए।प्राप्त दिशा निदेशों के आलोक में पुलिस थानों में CCTV कैमरा संस्थापन की अद्यतन स्थिति समीक्षा क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया की भागलपुर के अट्ठाइश थानों/ओ०पी० एवं नवगछिया के दस थानों/ओ०पी० में CCTV कैमरा का संस्थापन कार्य पूर्ण हो चुका है।शेष थानों/ओ०पी० में CCTV संस्थापन कार्य अविलंब पूर्ण करने की दिशा में ठोश प्रयास का निदेश दिया गया है।अन्य संबंधित प्रमंडलीय जिलो को भी उक्त कार्य अविलंब पूर्ण करने का निदेश दिया गया है।वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षात्मक बैठक के दौरान आसन्न पंचायत चुनाव के निमित विधि व्यवस्था संधारण हेतु की जा रही तैयारियों की समीक्षा की गई एवम निर्धारित कार्यो में तेज़ी लाने की आवश्यकता पर बल दिया गया है।