प्रमंडलीय आयुक्त ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुहर्रम के तैयारियों की विस्तृत समीक्षा….

रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी भागलपुर (बिहार): प्रमंडलीय आयुक्त प्रेम सिंह मीणा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भागलपुर, पूर्णिया एवं मुंगेर प्रमंडलों में मुहर्रम के अवसर पर लॉ एंड ऑर्डर के तैयारियों की बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा की गई। वहीं समीक्षा के क्रम में आयुक्त ने अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए। जबकि भागलपुर, बांका, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, कटिहार, खगड़िया, बेगूसराय, अररिया, किशनगंज, जमुई समेत कई जिलों के जिलाधिकारियों ने मुहर्रम को लेकर विधि व्यवस्था के समुचित संधारण एवं चिन्हित स्थलों पर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों के साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति किये जाने की बात कही।

साथ ही बैठक में थाना, अनुमंडल एवं जिला स्तर पर शांति समिति की बैठक किये जाने एवं नियंत्रण कक्ष के कार्यशील रहने की बात कही। इसके अलावा सोशल मीडिया की लगातार निगरानी करने और सभी संबंधित जिलों को पर्व के अवसर पर अतिरिक्त चौकसी बरतने का भी निर्देश दिया गया।