
रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी भागलपुर बिहार भागलपुर प्रधान डाकघर परिसर स्थित इंडिया पोस्ट एटीएम के लंबे समय से खराब होने और डाककर्मियों के साथ आम एटीएम यूजर्स को परेशानी होने की खबर सिल्क टीवी पर प्रमुखता से चलाए जाने के बाद विभाग के अधिकारियों की नींद खुल गई।

दरअसल मंगलवार को सिल्क टीवी पर डाक विभाग के एटीएम के शोभा की वस्तु बनने की खबर दिखाई जाने बाद अधिकारी हरकत में आए और अगले ही दिन त्वरित कारवाई करते हुए एटीएम को दुरुस्त कर लिया गया, जिससे अब डाक विभाग के अधिकारियों और कर्मियों को एटीएम खराब होने की रोज रोज मिलने वाली शिकायत से भी छुटकारा मिल गया।

इधर एटीएम मशीन के सुचारू रूप से काम करने से ना सिर्फ आम लोग बल्कि डाक विभाग के अधिकारी और डाककर्मी ने भी राहत की सांस ली। वहीं प्रधान डाकघर के डाकपाल शिशिर बिहारी शरण ने कहा कि कुछ तकनीकी खराबी के कारण एटीएम ने काम करना बंद दिया था,

लेकिन लोगों को हो रही समस्या को देखते हुए वरीय पदाधिकारी के माध्यम से प्रयास किया गया जिसके बाद बुधवार को एटीएम ने फिर से काम करना शुरू कर दिया है।