भागलपुर

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत ग्रामीण पथों के चयन को लेकर जिला परिषद कार्यालय में हुई बैठक, कई योजनाओं को दी गई स्वीकृति…

रिपोर्ट – ईशु राज

सिल्क टीवी, भागलपुर : भागलपुर के जिला परिषद कार्यालय में बुधवार को चेयरमैन अनंत कुमार की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेज 3 के तहत ग्रामीण पथों के चयन को लेकर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित की गई, बता दें की बीते दिनों पथों के चयन को लेकर ज़िला परिषद की बैठक नहीं होने के कारण जीप अध्यक्ष ने प्रेस वार्ता बुलाई थी जहां उन्होंने अपने संबोधन में कहा था की प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना को लेकर पंचायत समिति की बैठक के बाद जिला परिषद की बैठक की जानी थी जबकि उनकी जानकारी के बिना ही योजना से संबंधित दस्तावाजो पर मोहर लगाकर बिल पास कर दिया गया था। जिसका उन्होंने सीधा आरोप डीडीसी सुनील कुमार समेत कुछ अधिकारियों पर लगाया था, हालांकि मामले की जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन को जानकारी मिलने पर उन्होंने उच्चस्तरीय जांच बिठाई, जिसके बाद मंगलवार को जिला परिषद कार्यालय में बैठक हुआ, इस दौरान जीप अध्यक्ष ने बताया की प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेज 3 के अंतर्गत जिले के 16 प्रखंडों के पथ चयन को लेकर की गयी. बैठक मे डीडीसी सुनील कुमार सहित सभी ज़िला परिषद की आपसी सहमति से सुल्तानगंज, पिरपैंती और सनहौला में चार पथों के निर्माण का बिल पास किया गया, वहीं इसके अलावा 16 प्रखंडों के पीएचसी में बेड और सिलिंडर के साथ जिला परिषद के डाक बंगलो का जीर्णोधार किया जाएगा। मौके पर जीप अध्यक्ष अनंत कुमार, डीडीसी सुनील कुमार सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

Silk Tv

Silk TV पर आप बिहार सहित अंगप्रदेश की सभी खबरें सबसे पहले देख सकते हैं !

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker