रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो. रमेश कुमार ने मंगलवार को बहुद्देश्यीय प्रशाल में चल रहे लॉ की परीक्षा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में प्रोवीसी ने परीक्षा केंद्र की व्यवस्था की जानकारी ली। प्रतिकुलपति ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त वातावरण में चल रही थी।

परीक्षा केंद्र पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा था। छात्र शारीरिक दूरी बनाकर बैठे थे। उन्होंने बारी-बारी से ग्राउंड फ्लोर और प्रथम तल पर चल रही परीक्षा का जायजा लिया।प्रतिकुलपति प्रो. रमेश कुमार ने कहा कि कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा संचालन को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन कटिबद्ध है। किसी भी तरह की कोताही और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।