प्रतिमा स्थापित करने को लेकर एक बैठक…

रिपोर्ट – संजीव कुमार
सिल्क टीवी/सुल्तानगंज (बिहार) : भागलपुर सुल्तानगंज के बड़ी दुर्गा स्थान प्रांगण में दुर्गा पूजा को लेकर आम सभा का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष शिवम कुमार चौधरी ने की।
इस दौरान सरकार के गाइडलाइन का पालन करते हुए सभी दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों को पूजा करने की बात कही । साथ ही दुर्गा मंदिरों में मेला लगाने एवं प्रतिमा बैठाने को लेकर भी चर्चा हुई। इस दौरान पूजा समिति के अध्यक्ष शिवम चौधरी ने बताया कि 7 अक्टूबर को नवरात्रि आरम्भ होगी।
जिसके लिए सरकार द्वारा जारी किये गए सभी गाइडलाइन का पालन करते हुए दुर्गा मंदिरों में प्रतिमा स्थापित करने एवं मेला लगाने को लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक में अबजुगंज सहित सुल्तानगंज के तमाम दुर्गा पूजा समिति सदस्य एवं प्रतिनिधि के अलावा बुद्धिजीवी और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे।