
रिपोर्ट – संजीव कुमार
सिल्क टीवी/सुल्तानगंज (बिहार) : भागलपुर सुल्तानगंज के बाथ गांव शिव मंदिर पोखर में देर रात मूर्ति विसर्जन के दौरान पोखर में डुबने से एक युवक की हो गई। युवक की पहचान कटहरा पंचायत निवासी कन्हैया कुमार के रूप में हुई है। वही मृतक के परिजनों ने बताया कि देर रात मूर्ति विसर्जन के दौरान सभी साथियों के साथ डीजे की गानो पर डांस कर रहे थे इसी दौरान प्रशासन की पेट्रोलिंग गाड़ी आ पहुंची जिसके बाद विषर्जन में शामिल लोगों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज कर दिया गया जिससे अफरा तफरी मच गयी और लोग इधर उधर भागने लगे इसी दौरान कन्हैया अपनी जान बचाने पोखर में कूद गया और उसकी मृत्यु डूबने से हो गई।
बता दें कि मौके से पुलिस द्वारा दो युवक को गिरफ्तार भी किया गया था पर एक युवक के डूबने की भनक लगते ही मामला बढ़ता देख पुलिस ने दोनों युवक को रात में ही छोड़ दिया। वही सुबह स्थानीय गोताखोर के द्वारा शव को तालाब से बाहर निकाला गया. मौके पर हजारों की संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए, जिसके बाद स्थानीय प्रशासन ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर मायागंज भेज दिया।घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है और पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।