प्रखंड युवा जदयू का सम्मान समारोह आयोजित

रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : सबौर के बाबूपुर में प्रखंड युवा जदयू के पदाधिकारियों एवं पंचायत अध्यक्ष का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा जदयू के प्रखंड अध्यक्ष मुनिल कुमार ने किया। इस दौरान समारोह का उद्घाटन प्रदेश महासचिव रविश रवि ने किया, जबकि जिलाध्यक्ष सोमू राज, भागलपुर विधानसभा प्रभारी तहसीन शबाब एवं मौजूद अतिथियों ने सभी पंचायत अध्यक्ष को सम्मानित कर मनोनयन पत्र दिया। वहीं कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव रविश रवि के नेतृत्व में नाथनगर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी जयकरण पासवान, समाजसेवी रवि रौशन और सामाजिक कार्यकर्ता नीलराज ने अपने समर्थकों के साथ जदयू की सदस्यता ग्रहण की। मौके पर जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव जय प्रकाश मंडल, पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष संजीत कुमार सिंह, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष ब्रजेश सिंह समेत कई लोग और सैकड़ों युवा कार्यकर्त्ता उपस्थिति रहे।