
रिपोर्ट – मांगन मुखिया
सिल्क टीवी/कटिहार(बिहार) : कटिहार के कोढ़ा थाना क्षेत्र खेरिया पंचायत के मवैय्या ग्राम निवासी हरिहर दास का 22 वर्षीय रामदास का शव घर से कुछ दूरी पर पेड़ से लटका पाया गया। सोमवार की सुबह जब ग्रामीण शौच के लिए बाहर गए तो रामदास का शव पेड़ से लटका हुआ देखा, जबकि शव के पास बगल की झाड़ी में राजकुमार लोहरा की पत्नी बिजली देवी औंधी मुँह गिरी हुई देखी गई। वहीं जब इसकी सूचना कोढ़ा पुलिस को दी गई, तो मौके पर पुलिस टीम ने घटनास्थल से युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार अस्पताल भेज दिया। इधर घायल महिला को इलाज के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया गया, जहां गंभीर हालत में महिला को बेहतर लाज के लिए कटिहार मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। घटना को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि मृतक युवक का उस महिला से पिछले 1 वर्ष से अवैध प्रेम प्रसंग चल रहा था।
साथ ही कहा कि राजकुमार लोहरा की पत्नी बिजली देवी ने जीविका से 25 हज़ार रूपये लोन 5 वर्ष पूर्व लिया था, और रविवार को मवैया ग्राम में जीविका के सदस्य, बिशनपुर पंचायत के प्रतिनिधि और ग्रामीण के द्वारा पंचायत बुलाई गई थी। जहां मृतक रामदास एवं घायल बिजली देवी को जबरन बुलाकर मारपीट की गई थी। साथ ही पंचायत ने दबाव बनाकर जीविका का लोन अदा करने के लिए दो एग्रीमेंट भी बनवाया था। जिसमे बकाया आधी रकम बिजली देवी की पति राज कुमार लोहरा के द्वारा भुगतान करने एवं आधी रकम बिजली के प्रेमी मृतक रामदास द्वारा भुगतान करने की दबाव बनाया गया। जबकि दूसरे ही दिन रामदास का शव पेड़ से लटका पाया गया। वहीं ग्रामीण युवक की हत्या कर दिए जाने की आशंका जता रहे हैं।