पेयजल संकट को लेकर वारसलीगंज में मेयर ने किया डीप बोरिंग का शिलान्यास, लोगों को मिलेगी राहत…

रिपोर्ट – ईशु राज
सिल्क टीवी, भागलपुर : भागलपुर के वार्ड संख्या 49 वारसलीगंज में सोमवार को मेयर सीमा साह, उप महापौर राजेश वर्मा और वार्ड पार्षद शशिकला देवी ने संयुक्त रूप से शहर के तीसरे जलमीनार के लिए डीप बोरिंग का शिलान्यास किया। कार्यक्रम को लेकर महापौर सीमा साह ने कहा कि भागलपुर नगर निगम क्षेत्र में पेयजल संकट को दूर करने के लिए 19 जलमीनार का निर्माण कराया जाना है, जिससे खासकर गर्मी के दिनों में होने वाले जलसंकट से लोगों को राहत मिल सके। साथ ही कहा कि इस जलमीनार के निर्माण होने से इस इलाके के लोगों को राहत मिलेगी। डिप्टी मेयर राजेश वर्मा ने कहा कि हर वर्ष गर्मियों के मौसम में लोगों के बीच पानी की समस्या देखने को मिलती है, और इससे निजात दिलाने को लेकर राज्य सरकार के निर्देश पर नगर निगम क्षेत्र में हर घर नल जल योजना के तहत जलमीनार का निर्माण कराया जा रहा है। डिप्टी मेयर ने कहा इन सभी जलमीनार का 400 फिट से अधिक गहरी बोरिंग की गई है, उन्होंने कहा कि बाकी बचे जलमीनारों का निर्माण भी जल्द ही किया जाएगा। मौके पर नगर निगम कर्मी समेत कई लोग मौजूद रहे।