
रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : भागलपुर नगर निगम परिसर में बुधवार को वार्ड नंबर 43 की पार्षद अरशदी बेगम ने वार्ड की जनता के साथ मिलकर एक दिवसीय धरना दिया। धरना पर बैठी पार्षद ने बताया कि वार्ड में पेयजल और सफाई की घोर समस्या है और इसको लेकर वे कई बार नगर आयुक्त को आवदेन दे चुकी है। लेकिन आज तक इसका निराकरण नहीं किया गया, जिसको लेकर उसे बराबर वार्ड की जनता का विरोध झेलना पड़ रहा है। वहीं धरना पर बैठे पार्षद प्रतिनिधि मो. सोनू ने कहा कि बिरजू साह लेन में री टेंडर की प्रक्रिया अटकी हुई है। जिस कारण वहां की जनता आक्रोशित है। इस दौरान निगम प्रशासन के खिलाफ लोगों ने जमकर नारेबाजी की और मांग पूरी नहीं होने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही। वहीं निगम कार्यालय में धरना प्रदर्शन की सूचना मिलते ही नगर आयुक्त प्रफुल्ल चंद्र यादव मौके पर पहुंचे और पार्षद से मिलकर समस्या के निराकरण का आश्वासन दिया। लेकिन अरशदी बेगम ने लिखित रूप में समझौता करने की बात कही। जिसके बाद कार्यालय अधीक्षक ने उन्हें लिखित में वार्ड की समस्या यथाशीघ्र दूर करने का पत्र दिया। वहीं नगर आयुक्त ने कहा कि पार्षद के सभी मांग पर उचित निर्णय लिया जाएगा। मौके पर वार्ड 21 के पार्षद संजय सिन्हा समेत कई समाजसेवी मौजूद थे।