
रिपोर्ट :- मो0 सदरे आलम
सिल्क टीवी/सहरसा(बिहार) :जिले में चोरों का आतंक से अब जिले वासी दहशत में आ चुके हैं सहरसा से एक बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है जहां सदर थाना क्षेत्र के मीर टोला स्थित गुड्डू नजमी पेट्रोल पंप से शातिर चोरों ने बड़े ही आराम से तरीके से तिजोरी का ताला तोड़कर तकरीबन 12 लाख रुपय की चोरी कर फरार हो गए घटना बीते देर रात की है जहाँ सुबह जब पेट्रोल पंप के मालिक जब अपने तिजोरी के रूम में गए तो तिजोरी खुला हुआ था और तिजोरी में रखे सारे पैसे गायब थे जिसके बाद उसकी जानकारी पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी और दो युवक को हिरासत में लिया गया बताया जा रहा है कि दोनों युवक चोरी मामले में संलिप्त थे हालांकि पुलिस ने दावा करते हुए बताया कि जल्द ही पैसे की बरामदगी भी कर ली जाएगी मौके पर पहुंचे मुख्यालय डीएसपी बृजनंदन मेहता ने बताया कि दो लोगों को हिरासत में लिया गया है जल्दी अपराधी की गिरफ्तारी की जाएगी और पैसे की भी बरामद की जल्द की जाएगी । वही इस चोरी की घटना का साला करतूत पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई ।