
रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) :देश में लगातार पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस के दामों में हो रही बढ़ोतरी के विरोध में शनिवार को कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। भागलपुर में कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजीत शर्मा की अगुवाई में पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आक्रोश मार्च निकाला। वहीं विधायक अजीत शर्मा बुलेट में पेट्रोल भरवाने के बाद सीधा कचहरी चौक पहुंचे। जहां उन्होंने पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम पर सरकार को घेरा। विधायक ने कहा कि बिहार के पड़ोसी राज्यों में पेट्रोलियम पदार्थ के दाम कम हैं। लेकिन बिहार में जदयू और भाजपा की सरकार जब से बनी है, तब से महंगाई लगातार बढ़ रही है। इस दौरान जिलाध्यक्ष परवेज जमाल, कांग्रेस नेता विपिन बिहारी यादव और डॉ. अभय आनंद ने कहा कि मोदी सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है, जिसकी मार देश की आम जनता को सहनी पड़ रही है। मौके पर कांग्रेस नेता पंकज सिंह, मिंटू कुरैशी, मुज्जफर अहमद, सादिक हसन समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं ने ‘सौ रुपये तेल-मोदी सरकार फेल’ के नारे भी लगाए।