पेट्रोल और डीजल के मूल्य में लगातार हो रही वृद्धि को लेकर कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन

रिपोर्ट-रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी/भागलपुर:पेट्रोल और डीजल के मूल्य में लगातार हो रही वृद्धि को लेकर कांग्रेस पार्टी के आवाहन पर देशभर में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। भागलपुर के स्टेशन चौक पर युवा कांग्रेस की ओर से मोटरसाइकिल पैदल मार्च निकालकर केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुमित कुमार साह ने कहा कि देश भर में पेट्रोल और डीजल की कीमत में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जिससे आम जनता बेहाल है और इसका सीधा असर उनके कामकाज पर पड़ रहा है। साथ ही जल्द ही सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल की कीमत वृद्धि पर लगाम नहीं लगाए जाने पर आनेवाले दिनों में आंदोलन तेज करते हुए युवा कांग्रेस की ओर से आमरण अनशन और आत्मदाह तक करने की बात कही गई। वहीं प्रशांत बनर्जी ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण जनता पहले से ही आर्थिक मार झेल रही है, जबकि पेट्रोल डीजल की कीमत वृद्धि सभी आम और खास लोगों पर इसका सीधा असर डाल रही है। उन्होंने कहा कि हालत यह हो गया है कि काफी लोग महंगाई के कारण अपने वाहनों में ईंधन तक नहीं डलवा पा रहे है। जिसको लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा बाइक लेकर पैदल मार्च किया गया, जिससे सरकार लोगों की परेशानियों को समझ सके। इधर भागलपुर कचहरी चौक के समीप पेट्रोल पम्प पर जिला कांग्रेस कमिटी की ओर से पेट्रोल और डीजल की मूल्य वृद्धि के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष परवेज जमाल ने कहा कि जनता महंगाई से परेशान है और सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है। जिसका खामियाजा आमलोगों को भुगतना पड़ है। मौके पर डॉ अभय आनंद, मिंटू कुरैशी, समेत कई कांग्रेस कार्यकर्त्ता मौजूद थे।