
रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : प्राइवेट स्कूल, कोचिंग और डांस क्लासों की फीस अधिक होने के कारण आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चे पेंटिंग और ड्रामा जैसी कई प्रकार की एक्टीविटी में हिस्सा नहीं ले पाते हैं।

जबकि उनके मन में भी कुछ नया करने और सीखने का जज्बा रहता है। ऐसे ही बच्चों की प्रतिभाओं को निखाने के उद्देश्य से किलकारी बिहार बाल भवन भागलपुर की ओर से पेंटिंग की क्लास लगाकर बच्चों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें बच्चे भी मन लगाकर प्रशिक्षण ले रहे हैं।

इसी कड़ी में असानंदपुर स्थित इंटर स्तरीय उर्दू गर्ल्स हाई स्कूल में किलकारी की ओर से 6 दिवसीय चित्रकला का प्रशिक्षण छात्राओं को दिया गया। जिसमें प्रशिक्षक कुमार संभव ने कक्षा 7वीं से 9 वीं के बच्चों को मंजूषा पेंटिंग बनाने की बारीकियां सिखाई। वहीं स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. जीनत परवीन ने बताया कि किलकारी की ओर से आयोजित प्रोग्राम में कुल 45 छात्राओं ने भाग लिया।

डॉ. जीनत ने कहा कि पेंटिंग में कॅरियर बनाकर छात्र-छात्राएं अपने शौक को दें नई उड़ान भी दे सकते हैं। उन्होंने बताया कि इसके पूर्व विद्यालय की छात्राओं को किलकारी की गीता कुमारी ने ड्रामा का प्रशिक्षण दिया था।