
रिपोर्ट – ईशु राज
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : बिहार विधान परिषद के चुनाव की तैयारी को लेकर राजद की ओर से 24 सीटो पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई है। भागलपुर और बांका क्षेत्र से संजय कुमार यादव को राजद ने अपना उम्मीदवार बनाया है।

को स्थानीय होटल में पार्टी द्वारा पंचायत स्तर की बैठक बुलाई गयी ।जिसके पूर्व केंद्रीय मंत्री सह पूर्व बांका सांसद जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा की राजद आगामी चुनाव को लेकर अपनी तैयारी पुरी कर चूका है |

ऐसे में भागलपुर और बांका से संजय कुमार को पार्टी के आलाकमान द्वारा विधान परिषद उम्मीदवार बनाया गया| जयप्रकाश यादव ने सभी राजद कार्यकर्ताओं से चुनाव में प्रत्याशी को सहयोग करने की अपील की, साथ ही वर्तमान सरकार की नीतियों की कड़ी निंदा करते हुए आगामी चुनाव में भारी बहुमत से जीत दर्ज करने का दावा भी किया।

पूर्व मंत्री ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समाज सुधार रैली को ढोंग बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को प्रदेश की कोई चिंता नहीं है, उन्हें फिक्र है तो बस अपनी कुर्सी की। मौके पर पूर्व सांसद बुलो मंडल, नाथ नगर विधायक अली अशरफ सिद्दीकी, पूर्व बेलहर विधायक रामदेव प्रसाद यादव, जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव, अमर यादव सहित दर्जनों नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।