पूर्वी प्रक्षेत्र बिहार के डाक निदेशक ने व्यवसायियों के साथ की बैठक, आपसी सहयोग से लोगों को लाभ पहुँचाने की कही बात….

रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी भागलपुर (बिहार) : भारतीय डाक सेवा विभाग, पूर्वी प्रक्षेत्र बिहार के निदेशक पवन कुमार ने शुक्रवार को अपने भागलपुर दौरे पर इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के कार्यालय पहुंचे. जहां व्यापारियों एवं डाक विभाग के पदाधिकारियों के साथ एक औपचारिक बैठक हुई। चेंबर अध्यक्ष अशोक भिवानीवाला ने निदेशक पवन कुमार का माल्यार्पण किया, जबकि महासचिव रोहित झुनझुनवाला ने डाक अधीक्षक भागलपुर का अभिनंदन किया। अशोक भिवानीवाला ने अपने स्वागत संबोधन में चेंबर के द्वारा की जा रही गतिविधियों का विस्तार से उल्लेख किया. डाक विभाग के पवन कुमार ने भारतीय डाक सेवा द्वारा जनता के लिए दिये जा रहे सेवाओं का उल्लेख किया, जिसमें स्पीड पोस्ट, एनएससी, फिक्स डिपाजिट, कोरियर सेवा, आधार कार्ड सेवा एवं पासपोर्ट सेवा का विस्तार से उल्लेख किया। उन्होंने यह आश्वासन भी दिया कि व्यवसायियों की सुविधा के लिए शहर के मध्य में स्थित चैंबर कार्यालय में किसी भी सेवा का लाभ लेना चाहें तो उसका शिविर लगाने में विभाग को काफी प्रसन्नता होगी। चेम्बर अध्यक्ष ने पवन कुमार से कहा कि डाक विभाग द्वारा जो मोबाइल एटीएम सेवा बहाल की गई है, उसका प्रदर्शन व्यापारियों के बीच किया जाए. जिसकी सहमति डाक विभाग के पदाधिकारियों ने दी. बैठक में भारतीय डाक सेवा विभाग के फ्रेंचाइजी बनाने की बात भी बताई गई. आशीष सर्राफ एवं श्रवण बाजोरिया ने डाक विभाग में वर्तमान में हो रही दिक्कतों का भी उल्लेख किया। कार्यक्रम के संयोजक सह डीआरयूसीसी सदस्य मालदा अभिषेक जैन ने रेलवे के द्वारा दी जा रही कुरियर सेवा के बारे में भी निदेशक पवन कुमार को जानकारी दी। सचिव गिरधर मवांडिया एवं अभिषेक डालमिया ने पोस्ट ऑफिस के द्वारा दी जा रही डाक सेवाओं के अपने सुखद अनुभव से सभा को अवगत कराया। वहीं धन्यवाद ज्ञापन करते हुए चेंबर महासचिव रोहित झुनझुनवाला ने सबों का आभार जताया और कहा कि विभाग के साथ आगे भी लगातार सकारात्मक सामंजस्य बना रहेगा, जिससे भागलपुर की जनता को लाभ मिलेगा। मौके पर चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे.