रिपोर्ट – इशू राज
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : पुलिस संस्मरण दिवस के अवसर पर गुरुवार को भागलपुर पुलिस लाइन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में देश सेवा और जनता की रक्षा करते हुए अपनी शहादत देनेवाले पुलिस के अधिकारी और जवानों को याद कर पुलिस शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि दी गयी।

इस दौरान भागलपुर रेंज के डीआईजी सुजीत कुमार, सीनियर एसपी निताशा गुड़िया , सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात समेत पुलिस के कई अधिकारियों ने शहादत को प्राप्त जवानों को याद कर श्रद्धांजलि दी, पुलिस संस्मरण दिवस पर भागलपुर के जवानों ने भी शहादत को याद कर पुष्प अर्पित किया। डीआईजी सुजीत कुमार ने कहा कि पुलिस ने हर मोर्चे पर अपनी उपयोगिता साबित की है, और समय समय पर अपने कर्तव्य निर्वहन के दौरान अपना बलिदान भी दिया है।

उन्होंने देश के अलग अलग जगहों पर पुलिस द्वारा किए गए साहसिक कार्य और शहादत को याद करते हुए कहा कि पुलिस संस्मरण दिवस जवानों के लिए सबसे महत्वपूर्ण दिवस है। ऐसे मौके पर जवानों को यादकर एक नई ऊर्जा का संचार होता है। मौके पर सभी पुलिस अधिकारियों और जवानों ने ईमानदारी से अपने कर्तव्य निर्वहन और देश सेवा का संकल्प लिया।