अपराध
पुलिस पर पैसे छीनने का आरोप, पीड़ित ने एसएसपी को दिया आवदेन, न्याय की लगाई गुहार…

रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) :भागलपुर भोलानाथ पुल के समीप मंगलवार को ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों की शिकायत भीखनपुर निवासी मोहम्मद अशरफ ने एसएसपी निताशा गुड़िया से की है। एसएसपी को दिए गए आवेदन में अशरफ ने कहा है कि वाहन चेकिंग के नाम पर पुलिसकर्मियों ने उनसे जबरन 93 सौ रुपया छीन लिए और बाइक को यातायात थाना भेज दिया। अशरफ का आरोप है कि सीसीटीवी कैमरे से बचने के लिए पुलिस ने पेट्रोल पंप से दूर जाकर उसकी बाइक रोकी और सभी कागजात रहने के बाद भी बाइक से चाबी निकाल ली। जिसका विरोध करने पर मारपीट करने लगे। वहीं पीड़ित ने बुधवार को एसएसपी कार्यालय जाकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई।