पुलिस-पब्लिक समन्वय से ही होगा अपराध नियंत्रण, सादे लिबास में पुलिस गश्ती की उठी मांग…

रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) :बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखे जाने को लेकर रविवार को भागलपुर में पुलिस-पब्लिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिले के मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मौलानाचक स्थित मियां साहब मैदान में पुलिस अधिकारी लोगों की समस्या से रुबरू हुए, और समस्या समाधान का भरोसा भी दिलाया। इसके पूर्व मोजाहिदपुर इंस्पेक्टर सुबोध कुमार समेत कई पुलिस पदाधिकारियों का स्वागत समाजसेवी मिंटू कुरैशी सहित इलाके के लोगों ने किया। इस दौरान सुबोध कुमार ने कहा कि प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही कहा कि महिलाएं पुलिस को देखकर डरे नहीं उन्हें समस्या बताएं। महिलाओं की बातों का विशेष ध्यान रखा जाएगा। वहीं जन संवाद में लोगों ने सादे लिबास में पुलिसकर्मियों की गश्त पर रहने की मांग की। पुलिस पदाधिकारियों ने बताया कि युवाओं में बढ़ती नशे की लत और लहराकर बाइक चलाना मौत को बुलाने जैसा है। वहीं पुलिस पब्लिक मीट में हबीबपुर थानाध्यक्ष कृपा सागर ने लोगों से पुलिस का सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग के बिना कोई भी कार्य संभव नहीं होता। मौके पर कांग्रेस नेता मिंटू कुरैशी ने कहा कि एरिया में क्राइम कंट्रोल पर ध्यान दिया जाए। साथ ही पुलिस की पैट्रोलिंग और गश्त भी बढ़ाई दी जाय। वहीं कुछ लोगों ने बकरीद को लेकर मैदान में बकरा बाजार लगाने की अनुमति दिए जाने की बात पुलिस से कही। कार्यक्रम के दौरान लोगों ने क्षेत्र में बमबाजी और रंगदारी जैसी घटनाओं का पर्दाफाश नहीं होने पर नाराजगी जताई। हालांकि थानाध्यक्ष ने लोगों से अपराधियों की धड़पकड़ में सहयोग और गुप्त सूचना देने की बात कही।