पुलिस ने मारा छापा ,दो अपराधी सहित भारी मात्रा मे हथियार बरामद

संजीव कुमार पांडेय
सिल्क टीवी/बांका : बांका जिला बेलहर थाना क्षेत्र के अमगढ़वा गांव में बेलहरनी नदी के किनारे एक बथान से पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार बरामद की , जिसका नेतृत्व अपर पुलिस अधीक्षक अभियान अयोध्या सिंह अपने सीमा सुरक्षा बल के संयुक्त टीम के साथ किया गया । बांका के S.Pअरविंद कुमार गुप्ता ने एक प्रेस वार्ता मे बताया कि बेलहर थाना क्षेत्र के अमगढवा गांव का गर्भ का कुख्यात काराधीन अपराधी पप्पू यादव का भाई और पुरुषोत्तम कुमार बड़े पैमाने पर अवैध हथियारों की तस्करी के जाने की जानकारी मिली थी । त्वरित टीम गठित कर काराधीन कुख्यात अपराधी पप्पू यादव के बथान पर पुलिस में छापामारी की और वहां से एक देसी रायफल , 3 देसी कट्टा , 3 जिन्दा कारतूस दो मोबाइल के साथ विकास यादव और पुरुषोत्तम कुमार को गिरफ्तार किया । मालूम हो कि बेलहर थाना में विहार मध्य निषेध के तहत दोनों पर मामला दर्ज है ।आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस द्वारा अनुसंधान जारी है