
रिपोर्ट – अंजनी कुमार कश्यप
सिल्क टीवी, नवगछिया भागलपुर : नवगछिया टाउन थाना में पुलिस की लापरवाही से एक अपराधी हथकड़ी खोलकर फरार हो गया। जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने अपराधी का पीछा भी किया, लेकिन तब तक अपराधी पुलिस की पकड़ से काफी दूर जा चुका था। हालांकि सारी घटना अनुमंडल अस्पताल के बाहर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। अपराधी के फरार होने की सूचना मिलते ही नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि थाने में प्रतिनियुक्त लापरवाह कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने डीएसपी को अविलम्ब जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है। घटना के बाद टाउन थाना में हड़कंप मच गया। मामले को लेकर बताया जा रहा है पार्षद पति विनोद भगत को अपराधी चंदन रजक ने रंगदारी देने और जान से मार देने की धमकी दी थी, जिसके बाद विनोद भगत ने टाउन थाना में आपराधी चंदन रजक के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर अपराधी चंदन रजक को गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को कोर्ट ले जाने के दौरान शातिर बदमाश चंदन रजक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।