
रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी, भागलपुर (बिहार) : भागलपुर में पुलिस की मिलीभगत से बाईपास पर वाहन चालकों से अवैध वसूली का मामला सामने आया है। जिसको लेकर एसएसपी निताशा गुड़िया को मेल के माध्यम से आवेदन भी भेजा गया है। एसएसपी को दिए गए आवेदन में सबौर, कजरैली,और लोदीपुर थाना के इशारे पर अवैध हथियार का भय दिखाकर टोल प्लाजा, कजरैली रोड और ग्लोकल हॉस्पिटल के समीप ट्रक चालकों से वसूली करने और माइनिंग के साथ परिवहन विभाग का भय दिखाकर प्रत्येक बड़े वाहन चालकों से दो दो हजार और छोटा गाड़ी वाले चालकों से पांच सौ रूपये की धड़ल्ले से उगाही करने का आरोप लगाया गया है। इसके अलावा कजरैली थाना पुलिस द्वारा रात भर सड़क पर दौड़ कर ट्रकों को पकड़ने और अवैध राशि की वसूली करने का आरोप लगाया गया है। वहीं आवेदन में बाईपास के विभिन्न जगहों पर हथियार के बल पर रंगदारी और अवैध वसूली करने वालों को पुलिस द्वारा संरक्षण प्रदान करने और पैसे नहीं देने पर वाहन जब्त कर परेशान करने की भी बात कही गई है। इसको लेकर ट्रक यूनियन के जिलाध्यक्ष दीपनारायण सिंह दीपक ने कहा कि पुलिस और दबंगो द्वारा इस तरह का कार्य हमेशा होता आ रहा है, लेकिन वरीय पदाधिकारियों को सूचना मिलने पर दोषी पुलिस कर्मियों और अन्य लोगों पर पहले भी करवाई की गई है। साथ ही कहा कि अवैध वसूली के कारण ट्रक समेत कई वाहन चालक और मालिक को बेवजह परेशान किया जाता है।