
रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी, भागलपुर (बिहार) : सुपौल के राघोपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दौलतपुर कुशवाहा राईस मिल में लगी वाहन से सुपौल पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ दो शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया। इसको लेकर ASP रामानंद कौशल ने बताया कि दूसरे राज्य से ट्रक द्वारा भारी मात्रा में शराब लाए जाने की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी की तो राइस मील परिसर में खड़ी ट्रक से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब को बरामद किया गया, जबकि दो तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार शराब कारोबारी की पहचान मधुबनी लोकहा थाना क्षेत्र के चतुर्भुज पिपराही गांव निवासी प्रकाश रंजन यादव और सुपौल राघोपुर थाना क्षेत्र के दौलतपुर निवासी विकाश यादव के रूप में हुई है। ASP ने कहा कि ट्रक में लदी अंग्रेजी शराब को खाली कर कहीं और ठिकाने लगाने की तैयारी चल रही थी, लेकिन पुलिस ने तस्करों के मंसूबों पर पानी फेर दिया। साथ ही कहा कि राघोपुर SHO रजनीश केशरी के नेतृत्व में पुलिस ने शराब के साथ एक कारगो ट्रक, एक कार, दो बाइक भी किया है।