
सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार ): मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के जरलाही स्थित जयेश राज मेडिकल हॉल में शुक्रवार को पुलिस ने छापेमारी की। दरअसल मोजाहिदपुर इंस्पेक्टर सुबोध कुमार को सूचना मिली थी कि मेडिकल में प्रतिबंधित सिरप के साथ नशीली दवा बेची जा रही है। वहीं दल बल के साथ पहुंची पुलिस को जब यह पता नहीं चल पाया कि कौन सी दवा किस मर्ज की है, और इसके सेवन से क्या असर पड़ सकता है। तब आनन फानन में ड्रग इंस्पेक्टर दयानंद को बुलाया गया। इसके बाद ड्रग विभाग की टीम ने काउंटर से कटी हुई कुछ दर्द की दवा बरामद की। जानकारी के अनुसार कम्बाइंड बिल्डिंग स्थित भवन निर्माण विभाग का कार्यालय सहायक जयंत कुमार नौकरी में रहते हुए दवा दुकान चला रहा था। छापेमारी में कई टैबलेट दो-दो टुकड़ों में काटकर अलग-अलग रखी मिली। बताया गया कि यह दवा नशेड़ी नशा के लिए इस्तेमाल करते है। वहीं औषधि नियंत्रण विभाग के इंस्पेक्टर ने कहा कि मेडिकल हॉल में स्पास्मो प्रॉक्सीवॉन प्लस टैबलेट टुकड़ाें में कटे मिले हैं। उन्होंने बताया कि इस दवा को नशेड़ी कफ सीरप के साथ लेते हैं। ऐसा करने से ज्यादा नशा होता है। ड्रग इंस्पेक्टर दयानंद प्रसाद ने कहा कि मेडिकल संचालक पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।