रिपोर्ट -राकेश कुमार सिन्हा
सिल्क टीवी/लखीसराय (बिहार) : लखीसराय में नक्सलियों ने एक जन वितरण प्रणाली विक्रेता भागवत प्रसाद के 28 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार को एक देर शाम अगवा कर लिया है। वहीं पीड़ीत परिवारों द्वारा घटना कि सूचना के बाद पीरी बाजार थाना पुलिस अभियान दल के द्वारा की गई कारवायी में पुलिस और नक्सिलयों के बीच मुठभेड़ हो गई|

जिसमें पीरी बाजार थाना क्षेत्र के लठिया कोड़ासी निवासी हार्डकोर नक्सलि प्रमोद कोड़ा मारा गया I पुलिस ने घटना स्थल से ए के 47, मैगजीन सहित कई समान बरामद किया है। वहीं एसपी सुशील कुमार ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ में दो से तीन नक्सलि घायल हुआ है Iजबकि 15 से 20 नक्सलियों की संख्या थी।

एसपी सुशील कुमार ने बताया कि अगवा किये गये युवक की सकुशल बरामदगी के लिए प्रयास जारी है। वहीं सूत्रों की मानें तो नक्सलियों द्वारा लेवि के रूप में एक करोड़ रुपये की मांग कि गई है I मामला पीरी बाजार थाना क्षेत्र के चौकड़ा गांव की है।