सिल्क टीवी/बिहार : काली पूजा समिति शोभनाथपुर कहलगांव के तत्वाधान में सिंह ब्रदर्श क्रिकेट क्लब द्वारा 6 नवंबर शनिवार को काली मंदिर प्रांगण में लगातार तीसरी बार पुरुष और महिला वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया |पुरुष वर्ग का फाइनल मुकाबला कहलगांव बनाम बुल्स कुशापुर के बीच खेला गया|

विजेता कहलगांव ने 27 के मुकाबले 12 अंकों से उपविजेता बुल्स कुशापुर को हराया| जबकि महिला वर्ग का फाइनल रानीपुर कहलगांव बनाम साहेबगंज झारखंड के बीच खेला गया जिसमे साहेबगंज ने एक तरफा मुकाबले में रानीपुर को 5 के मुकाबले 27 अंकों से पराजित किया |SBCC के सदस्य गौरव सिंह से जानकारी देते हुए बताया की पुरुष वर्ग से बेस्ट रेडर का खिताब कहलगांव के चंदन को जबकि बेस्ट डिफेंडर का खिताब कहलगांव के बंटी को और प्लेयर ऑफ द सीरीज कहलगांव के धर्मवीर को दिया गया |

साथ ही महिला वर्ग में बेस्ट डिफेंडर का खिताब साहेबगंज की सुलेखा को बेस्ट रेडर का खिताब साहेबगंज की रिया को वूमेन ऑफ द टूर्नामेंट साहेबगंज की लक्ष्मी को दिया गया |विजेता टीम को कहलगांव से जिला परिषद सदस्या सोनी कुमारी के द्वारा ट्राफी प्रदान किया गया |साथ ही शोभनाथपुर के ग्रामीण और बड़े बुजुर्गों के द्वारा ट्रॉफी के साथ साथ अन्य पुरुष्कारों का वितरण किया गया |

मैच रेफरी की भूमिका में चंद्रकमल , राजीव, निर्मल, आशीष ,स्कोरर की भूमिका में सचिन और किसलय कॉमेंटेटर अभिषेक , उत्कर्ष, चंदू और रॉकी ने निभाई