
रिपोर्ट – अंजनी कुमार कश्यप
सिल्क टीवी/नवगछिया (बिहार) : पुलिस जिला नवगछिया के ढोलबज्जा थाना क्षेत्र अंतर्गत धोबिनिया बासा में बुधवार की शाम गोली चलाने की बात सामने आई। जिसके बाद घटना की पड़ताल की गई, लेकिन गोली किसने चलाई इस बात की जानकारी बीती देर रात तक नहीं मिल सकी। वहीं घटना में ग्रामीण सावन यादव की बांह में गोली लगने से वो गंभीर रूप से जख्मी हो गया है । वही जख्मी सावन यादव ने भी हमलावरों के बारे में कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। हालांकि आस-पास के लोग घटना का कारन दबी जुबान में पुरानी रंजिश बता रहे हैं। बताया गया कि दो वर्ष पूर्व सावन के भाई मानकेश्वर यादव की हत्या अपराधियों ने गोला टोला काली मंदिर के समीप गोली मारकर कर दी थी। वहीं ढोलबज्जा थानाध्यक्ष लक्ष्मण राम ने बताया कि गोली चलाए जाने की सूचना मिली है, लेकिन पीड़ित के परिजन की ओर से कोई आवेदन नहीं दिया गया है। जबकि पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। साथ ही कहा कि आवेदन मिलने पर आरोपी हमलावरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।