पीरपैंती NH 80 हो कर गुजरने वाले वाहन से डीटीओ बन कर वसूली करने वाले गिरफ्तार

राहुल गोस्वामी
सिल्क टीवी पीरपैंती/भागलपुर : पीरपैंती थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के अम्मापाली कोरियाचक के निकट एनएच 80 पर वाहनों से अवैध वसूली करते हुए दो लोगों को स्कॉर्पियो जे.एच.18जे 2784 के साथ गिरफ्तार किया गया ।
थाना अध्यक्ष संजय कुमार सत्यार्थी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की एक स्कोर्पियो पर सवार पाँच लोग डीटीओ बन कर मालवाहक वाहनों से अवैध वसूली कर रहे हैं ,इस सूचना पाकर थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दल – बल के साथ मौके पर पहुँच कर धर दबोचा गया जिसमें दो ही लोग को गिरफ्तार किया व एक स्कॉर्पियो भी जप्त किया बाकी तीन व्यक्ति भागने में सफल रहे।वसूली कर रहे दो लोग झारखंड साहेबगंज ग्राम तड़बन्ना निवासी सूरज तांती से पंद्रह सौ रुपये और निशिकांत यादव के पास से 2000 रुपये पुलिस को मिले है।अन्य वसूली गयी राशि को बाकी तीन लोग लेकर भागने में सफल रहे।इस बावत पीरपैंती थाना में प्राथमिकी दर्ज कार्यवाई की जा रही है।