पीरपैंती ईट निर्माता संघ के चिमनी संचालकों ने की बैठक….

रिपोर्ट – राहुल गोस्वामी
सिल्क टीवी पीरपैंती भागलपुर : पीरपैंती प्रखंड के प्रियदर्शनी विवाह भवन में मंगलवार को बिहार प्रदेश ईट निर्माता संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष अमित कटारुका की अध्यक्षता में चिमनी संचालकों ने बैठक की। बैठक में विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करते हुए प्रखण्ड अध्यक्ष अमित कटारुका ने कहा कि सरकार सरकारी योजना में लाल ईट को लगाना बंद कर दिया है सहित अन्य मुद्दों को लेकर हम सभी ईट निर्माता संघ के सदस्य 13 सितंबर को पटना के बापू सभागार में राज्य स्तरीय महासम्मेलन कर रहे है, इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद रहेंगे सरकार को ज्ञापन सौंपेंगे एवं अपनी बात को रखेंगे और सरकार से अपील की जाएगी.

लाल ईट को अपनी योजना में शामिल करें। बैंक द्वारा लोन दिया जाए सहित अन्य समस्या बताएंगे अगर सरकार हमारी बात नही मानी तो हम लोग गांधी मैदान में आमरण अनशन पर भी बैठेंगें वहीं उन्होंने कहा कि एक चिमनी भट्ठा सैकड़ों लोग अपना जीवन यापन कर रहे हैं।कोरोना काल में भी हमने मजदूर को काम दिया। महा सम्मेलन में ज्यादा से ज्यादा चिमिनी संचालकों जाने का आह्वान किया बैठक में सभी सदस्यों ने भी अपनी अपनी बातों को रखा। बैठक में राजेश पांडेय मुन्ना पांडे मुकेश यादव मोहम्मद जमाल कुंदन भगत कन्हैया मन्डेवाल मोहम्मद कमाल मोनी ठाकुर रवि साह सहित अन्य चिमनी संचालक उपस्थित थे।