
रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) :तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर हिन्दी विभाग में मंगलवार को नवागत स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष प्रो. योगेंद्र महतो ने की। समारोह में टीएमबीयू के प्रति कुलपति प्रो. रमेश कुमार, पूर्व डीन प्रो. बहादुर मिश्र और शिक्षक दिव्यानंद ने छात्र छात्राओं को उपहार देकर उत्साहवर्धन किया। वहीं हिंदी विभाग के छात्र छात्राओं की ओर से आयोजित कार्यक्रम में प्रति कुलपति प्रोफेसर रमेश कुमार ने कहा कि आज भी हिंदी विषय में जॉब की असीम संभावनाएं हैं। बशर्ते छात्र को विषय में मजबूत पकड़ होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हिंदी विभाग से संचालित पत्रकारिता की पढ़ाई रोजगार के लिए बेहतर अवसर देने वाला है। प्रति कुलपति ने नागरिकता कोर्स और हिंदी विषय से जुड़ी महत्वपूर्ण बातों पर भी अपने विचार साझा किए। समारोह में प्रो. बहादुर मिश्र ने हिंदी विभाग के 65 साल पुराने इतिहास पर भी चर्चा की। जबकि हिन्दी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. योगेंद्र महतो ने बताया कि स्वागत और विदाई प्रकृति का नियम है, और इसके अनुपालन से परंपरा स्वच्छ बनी रहती है। फ्रेशर पार्टी में सेमेस्टर वन के छात्र छात्राओं का स्वागत करते हुए सीनियर छात्रों ने विभाग की परंपरा को कायम रखने की बात कही। मंच संचालन प्रियव्रत झा ने किया। मौके पर कैलाश मंडल, ध्रुव कुमार समेत कई कर्मी और स्टूडेंट्स मौजूद रहे।