
रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) :तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के पीजी जूलॉजी विभाग में मंगलवार से नए सत्र की पढ़ाई शुरू हो गई।एमएससी सेमेस्टर वन, सत्र 2020-22 की पहली कक्षा टीएमबीयू की कुलपति प्रो. नीलिमा ने ली। वहीं वीसी की कक्षा में पीजी सेमेस्टर टू के कई स्टूडेंट्स और रिसर्च स्कॉलर भी उपस्थित रहे। अपने पहले क्लास में कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने छात्र छात्राओं को प्रोजेक्टर के माध्यम से जानवरों के वर्गीकरण और परजीवीयों पर किए गए शोध की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान वीसी से स्टूडेंट्स ने सवाल पूछकर कन्फ्यूजन दूर किया। कक्षा लेने के बाद कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने सिल्क टीवी को बताया कि वे आगे भी नियमित रूप से क्लास लेंगी। इधर पीजी जूलॉजी विभाग के हेड प्रो. अशोक ठाकुर ने कुलपति का स्वागत किया। साथ ही उन्होंने बताया कि वीसी का क्लास लेना छात्र छात्राओं के लिए सौभाग्य की बात है।