पीजी की छात्राओं को मिला सौंद्रीकृत कॉमन रूम

रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के पीजी जूलॉजी विभाग में शुक्रवार को मारवाड़ी पाठशाला समिति के सहयोग से गर्ल्स कॉमन रूम का शुभारंभ हुआ। वहीं जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण किये गए गर्ल्स कॉमन रूम का उदघाटन कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने फीता काट कर किया। इसके बाद वीसी ने कॉमन रूम में छात्राओं को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। इस दौरान कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता, रजिस्ट्रार डॉ. निरंजन प्रसाद यादव, मारवाड़ी पाठशाला समिति के अध्यक्ष सज्जन किशोर पुरिया और महामंत्री रामगोपाल पोद्दार का स्वागत अंगवस्त्र देकर किया गया। पीजी जूलॉजी विभाग के हेड प्रो. अशोक कुमार ठाकुर ने बताया कि गर्ल्स कॉमन रूम को मात्र 21 दिनों में तैयार किया गया। इधर वीसी प्रो. नीलिमा गुप्ता ने कहा कि टीएमबीयू की ओर से अन्य विभागों में भी इस तरह के कॉमन रूम का निर्माण किया जाएगा। साथ ही कुलपति ने विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग सेक्शन से होने वाले कार्यों की धीमी गति पर नाराजगी जाहिर की। कार्यक्रम में डीएसडब्ल्यू प्रो. रामप्रवेश सिंह, सीसीडीसी डॉ. के.एम. सिंह, पीआरओ डॉ. दीपक कुमार दिनकर, प्रो. निसार अहमद, प्रो. इकबाल अहमद समेत कई पीजी विभाग के हेड, शिक्षक और कर्मी मौजूद रहे।