रिपोर्ट – सुमित कुमार शर्मा
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : जिले में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला भागलपुर के नाथनगर थाना क्षेत्र के दोगच्छी बाईपास का है जहां मोटरसाइकिल और पिकअप वैन की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई।

जिसमें बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि पिकअप वैन चालक मौके से वाहन लेकर फरार हो गया। दोनों बाइक सवार को जख्मी हालत में मधुसूदनपुर पुलिस की मदद से मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जाता है कि अस्पताल पहुंचते ही एक घायल युवक गोविंद कुमार की मौत अस्पताल पहुंचते ही हो गई। जबकि दूसरे युवक का इलाज जारी है।

वहीं घटना के शिकार मोटरसाइकिल सवार की पहचान अकबरनगर किशनपुर निवासी छग्गो तांती के 30 वर्षीय पुत्र गोविंद कुमार और विकास कुमार के रूप में हुई है। जो नूरपूर से अपने घर अकबरनगर जा रहा था।