रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय द्वारा जारी पार्ट टू के रिजल्ट में गड़बड़ी का छात्र संगठनों ने विरोध किया है। इसको लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और जल्द रिजल्ट में सुधार की मांग की। इस दौरान छात्रों ने कुलपति, प्रति कुलपति और परीक्षा नियंत्रक के खिलाफ नारेबाजी की।

वहीं परीक्षा नियंत्रक ने 4 दिन में रिजल्ट सुधार का आश्वासन छात्रों को दिया। एबीवीपी के छात्र नेता आशुतोष तोमर ने बताया कि एक तो परीक्षा के इतने दिनों बाद रिजल्ट घोषित किया गया और उसमें भी व्यापक पैमाने पर गड़बड़ी कर दी गई है।