
रिपोर्ट – बालकृष्ण कुमार
सिल्क टीवी/कहलगांव(बिहार) : कहलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मीपुर बभनियां गांव में बीती देर रात पारिवारिक विवाद से तंग आकर एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान गांव के महेंद्र दास की 31 वर्षीय पत्नी सुगिया देवी के रुप में हुई है। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि रात में अपने पति और बच्चे से किसी बात को लेकर हुए आपसी में विवाद के कारण सुगिया देवी ने अपने गले में रस्सी का फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। इधर घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया, और ग्रामीणों ने इसकी जानकारी कहलगांव पुलिस को दी। जिसके बाद कहलगांव पुलिस दल बल के साथ बभनियां गांव घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर थाने ले गई, जहां से सोमवार को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर मेडिकल भेज दिया गया।