
रिपोर्ट – सुमित कुमार शर्मा
सिल्क टीवी नाथनगर भागलपुर : बीते 11 अप्रैल 2021 को वार्ड चार के केबी लाल रोड निवासी उपेंद्र साह ने अपने बड़े भाई दिलीप साह और राजेश साह सहित चार नामजद लोगों विरुद्ध मकान बनाने के एवज में पांच लाख रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए नाथनगर थाने में दर्ज कराया था। घटना को सत्य पाये जाने के बाद नाथनगर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित भाई दिलीप साह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। घटना में गिरफ्तारी के बाद बड़े बड़े पैरवीकार से लेकर जनप्रतिनिधियों ने भी नाथनगर थाने में आरोपित दिलीप साह को छुड़ाने के लिए पैरवी किया लेकिन नाथनगर इंस्पेक्टर ने उनकी एक नही सुनी। इंस्पेक्टर ने बता कि आरोपित दिलीप साह को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।