रिपोर्ट- अंजनी कुमार कश्यप
सिल्क टीवी/भागलपुर: नवगछिया पुलिस जिला के बिहपुर थाना क्षेत्र स्थित भ्रमरपुर इलाके के केला बगीचे में 5 बच्चे की मां का शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गई। जिसको लेकर मृतका के पिता और बहन ने मृतका के ससुराल पक्ष वालों पर हत्या कर शव को फेंक देने का आरोप लगाया है.

बताया जा रहा है कि केला के बागान में महिला के गले में साड़ी के फंदा लगा हुआ शव मिला, जिसको लेकर हत्या की आशंका जताई जा रही है. जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी।

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही बिहपुर थाना अध्यक्ष राज कुमार सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, और पुलिस ने महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया।

इधर मा की मौत से बच्चों और सभी परिजनों की चीख पुकार से इलाके में मातम छा गया है। जबकि पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।